मिरर मीडिया : इमरजेंसी यूज लिस्टिंग में जल्द ही भारत बायोटेक द्वारा विकसित की गई कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन जल्द ही WHO की दवाओं की इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (EUL) में शामिल हो जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए भारत बायोटेक द्वारा WHO के पास सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए गए हैं और WHO द्वारा इसके जांच-परख का कार्य शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इमरजेंसी यूज लिस्टिंग(EUL) विश्व स्तर की एक ऐसी सूची है, जिसमें उन दवाओं अथवा चिकित्सा पद्धतियों को शामिल किया जाता है, जिनकी आवश्यकता महामारी अथवा किसी अन्य वैश्विक स्वास्थ्य इमरेजेंसी के दौरान तत्काल प्रभाव से पूरे विश्व के सभी लोगों को होती है और जल्द से जल्द उन दवाओं को प्रभावित लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता होती है। जानकारी दे दें कि यह सूची विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी की जाती है। इस सूची में दवा को शामिल करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को WHO के समक्ष पेश करना होता है। WHO दवा के जांच-परख के लिए लगभग 6 महीने का समय लेता है और पुनरावलोकन प्रक्रिया के पूरे होने के बाद दवा को इस सूची में शामिल कर लेता है।