जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) धनबाद के तत्वावधान में बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण लीगल सर्विसेज मैनेजमेंट सिस्टम (LSMS) पोर्टल पर कार्य संचालन की प्रक्रिया को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
यह शिविर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर, अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो और सहायक सौरभ सरकार के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि –
“प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कानूनी सहायता सेवाएं अधिक पारदर्शी, सुलभ और तकनीकी रूप से सक्षम हों। LSMS पोर्टल एक डिजिटल माध्यम है, जिससे सभी विधिक सहायता कार्यों की निगरानी और निष्पादन को व्यवस्थित किया जा सके।”
प्रशिक्षण में लीगल एड डिफेंस काउंसिल (LADC), पैनल अधिवक्ता और अधिकार मित्र फ्रंट ऑफिस प्रतिनिधियों को शामिल किया गया। प्रमुख प्रशिक्षित प्रतिभागियों में शामिल थे:
कुमार विमलेंदु (लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रमुख)
मुस्कान चोपड़ा, स्वाति कुमारी, नीरज गोयल, शैलेंद्र झा, कन्हैयालाल ठाकुर, सुमन पाठक
अधिकार मित्र: बिना कुमारी, ज्योति नंदन सिंह, अंशुल गुप्ता, राजेश सिंह
शिविर में प्रतिभागियों को LSMS पोर्टल पर केस एंट्री, केस की मॉनिटरिंग, और सेवा वितरण से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर तकनीकी प्रजेंटेशन भी हुआ, जिसमें वास्तविक केस डेटा को ऑनलाइन कैसे ट्रैक किया जाए, इस पर विशेष ध्यान दिया गया।