NSUI की बैठक में छात्रवृत्ति समस्या पर जोर, आंदोलन की चेतावनी

KK Sagar
2 Min Read


🔹 रामगढ़ सर्किट हाउस में NSUI की जिला कार्यकारिणी बैठक

रामगढ़ सर्किट हाउस में आज NSUI रामगढ़ जिला इकाई की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने की। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ छात्रों के हितों पर केंद्रित प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई।

🔹 ई-कल्याण छात्रवृत्ति भुगतान में देरी पर नाराज़गी

बैठक के दौरान झारखंड के छात्रों को अब तक ई-कल्याण छात्रवृत्ति नहीं मिलने के मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया। वक्ताओं ने कहा कि छात्रवृत्ति भुगतान में हो रही देरी के कारण कई छात्र फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं और पढ़ाई बाधित होने की स्थिति में पहुँच गए हैं।

🔹 बैठक में शामिल रहे संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी

कार्यक्रम में एनएसयूआई राष्ट्रीय महासचिव एवं झारखंड प्रभारी चुन्नू सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव, उपाध्यक्ष एवं झारखंड संगठन प्रभारी संकेत सुमन, महासचिव सैफ अहमद, सचिव मनोहर, सचिव संजीत, पूर्व सचिव गुलाम सरवर और कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

🔹 विभिन्न कॉलेजों के छात्र प्रतिनिधियों ने रखीं अपनी समस्याएँ

बैठक में कई कॉलेजों के छात्र प्रतिनिधियों ने भी समस्याएँ रखीं। रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने कहा कि लंबे समय से छात्रवृत्ति लंबित होने से परीक्षा और पढ़ाई दोनों प्रभावित हो रही हैं।

🔹 पदाधिकारियों और सदस्यों की मौजूदगी

कार्यक्रम में एनएसयूआई रामगढ़ जिला इकाई के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे, जिनमें
उपाध्यक्ष मोजस्सम सलीम, उपाध्यक्ष करीना कुमारी, जिला महासचिव रईश अंसारी, ऋतिक सोनी, महासचिव आकाश करमाली, महासचिव चमन मिस्त्री, मांडू प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

🔹 जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन

बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि यदि जल्द ही छात्रवृत्ति भुगतान प्रक्रिया में ठोस प्रगति नहीं हुई, तो NSUI चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी। संगठन ने स्पष्ट किया कि छात्रों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवाज उठाना जारी रहेगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....