मिरर मीडिया : धनबाद डीआरएम ऑफिस में फर्जी एडीआरएम बन कर आए युवक को कर्मचारियों ने पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक डीआरएम के चेंबर में घुसकर खुद को एडीआरएम बता रहा था। वहीं सूत्रों की माने तो फर्जी युवक एक अन्य युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर भी लाया था। जिसे कर्मचारियों ने धर दबोचा। फिलहाल आरपीएफ ने दोनों को हिरासत में लिया है।