डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने शुक्रवार को सिग्नल एक और सिग्नल दो में जनसंपर्क अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित रेल कर्मचारियों ने यूनियन को आगामी मान्यता चुनाव में समर्थन देने का भरोसा दिया।
सिग्नल विभाग में किए गए कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत
अभियान के दौरान यूनियन के नेतागण ने सिग्नल विभाग में किए गए कार्यों की जानकारी दी और कहा कि भविष्य में भी यूनियन रेल कर्मचारियों के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। नेताओं ने कर्मचारियों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में उन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
कर्मचारियों ने यूनियन पर जताया भरोसा
इस अवसर पर कर्मचारियों ने यूनियन की अब तक की उपलब्धियों की सराहना की और आगामी चुनाव में इसे पूरा समर्थन देने की बात कही। यूनियन ने आश्वासन दिया कि उनका संगठन हर परिस्थिति में कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा।
शामिल हुए यूनियन के प्रमुख नेता और कर्मचारी
इस जनसंपर्क अभियान में केंद्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता, आर.के. सिंह, बी.के. दुबे, जितेंद्र कुमार साहू, एन.के. खवास, आर.एन. विश्वकर्मा, सुदर्शन महतो, प्रभाकर कुमार, मुकेश कुमार, प्रशांत बनर्जी, विमान मंडल, चंद्रशेखर प्रसाद, सुरेंद्र कुमार चौहान, दिलीप कुमार, इजहार आलम, राजेश कुमार गोप, अजय कुमार, राजीव कुमार सिंह, अमित, रविंद्र रवानी, राजकुमार, मिथलेश कुमार, संदीप कुमार, कालेश्वर यादव, शशि कुमार, बासुदेव कुमार, गौरीशंकर पाठक, इंचार्ज एस.एस. दास, रिजवान अंसारी, अजीत कुमार, प्रदीप कुमार, उपेंद्र पासवान, जागेश्वर यादव सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।