डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिले के सभी प्रखंडों में 19 अगस्त से 01 सितम्बर तक नि:शुल्क Free Aid & Appliances के वितरण के लिए आयोजित किए जा रहे कैम्प का आज से शुभारंभ हुआ। पहले दिन धातकीडीह सामुदायिक भवन में आयोजित कैम्प में 8 दिव्यांगजनों के बीच ई-ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। वही 60 वर्ष या इससे ऊपर आयु के 42 नागरिक व 30 विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराया गया।
आगामी शिविरों की तिथियां व स्थान
- गोलमुरी सह-जुगसलाई – 20.08.2025 – प्रखंड कार्यालय परिसर
- पोटका – 21.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, पोटका
- पटमदा – 22.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, पटमदा
- बोड़ाम – 23.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, बोड़ाम
- मुसाबनी – 25.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, मुसाबनी
- डुमरिया – 26.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, डुमरिया
- धालभूमगढ़ – 28.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, धालभूमगढ़
- चाकुलिया – 29.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, चाकुलिया
- बहरागोड़ा – 30.08.2025 – प्रखंड कार्यालय, बहरागोड़ा
- घाटशिला – 01.09.2025 – प्रखंड कार्यालय, घाटशिला
जिला प्रशासन का प्रयास है कि शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों व जरूरतमंद लाभुकों का पंजीकरण कर उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाएं। दिव्यांगजनों व वरिष्ठजनों से अपील की है कि आगामी निर्धारित तिथि को अपने-अपने प्रखंडों में आयोजित शिविर में पहुंचकर पंजीकरण कराएं और इस अवसर का लाभ उठाएं।