मिरर मीडिया : चतरा जिले में भाकपा माओवादी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। रविवार को हुई इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। मुठभेड़ की घटना जिले के प्रतापपुर-कुंदा थाना क्षेत्र के सिकिद बलही जंगल में हुई है। जहां नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सीआरपीएफ 190 बटालियन और जिला पुलिस का भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमिटी सदस्य अरविंद भुइयां और सब जोनल कमांड मनोहर गंझू दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान चितरंजन कुमार को माओवादियों की गोली लगी है और वह घायल हो गए हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है।
जिले के एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतापपुर- कुंदा थाना क्षेत्र के सिकिद बलही जंगल में भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सलियों का जमावड़ा है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। मिली सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों को गोली लगी है। हालांकि सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख नक्सली भागने में सफल रहे। सुरक्षाबल के जवान जंगल में सर्च अभियान चला रहे हैं।