मिरर मीडिया : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक मिले है। इसके अलावा इनके पास से 2 एके राइफल्स, 7 मैगज़ीन्स, 9 ग्रेनेड मिले है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
सूत्रों कि माने तो एनकाउंटर में मारे हए दोनों आतंकी का ताल्लुक पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद से है। बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में आतंकी संगठन लगातार घाटी में बड़े हमले की फिराक में है। लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के मिरहामा में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई।

