जमशेदपुर : मानगो चौक के पास से लेकर डिमना रोड में जहां नो पार्किंग जोन मानगो नगर निगम के द्वारा घोषित किया गया है और नो पार्किंग जोन का बोर्ड भी लगा दिया गया है। उसके बाद भी लोगों द्वारा नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ा किया जा रहा है। जिसके चलते आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है व जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे निजात दिलाने के लिए नगर निगम की टीम के द्वारा आज भी अभियान चलाया गया।
ट्रैफिक बाधित ना हो व सड़क में जाम की स्थिति ना हो,
वहीं कई पथ विक्रेताओं व वाहनों को पीली लाइन दिखाते हुए व नो पार्किंग का बोर्ड दिखाते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया।

कई छोटे-बड़े गाड़ियों को नो पार्किंग से हटवाया गया व नो पार्किंग क्षेत्र में गाड़ी नहीं लगाने की सख्त चेतावनी दी गई। कई वाहन मालिकों व दुकानदारों से 2500 रूपए
जुर्माना वसूला गया। इस अवसर पर नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, दिनेश्वर यादव राहुल कुमार, निशांत कुमार, कार्यालय कर्मी विनोद कुमार, श्रीनिवास, मोहम्मद कासिम आदि उपस्थित थे।