जमशेदपुर : मानगो नगर निगम के द्वारा न्यू पुरुलिया रोड में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य सड़क के किनारे लगाए गए व अतिक्रमण कर रखे गए दुकानदारों से 6000 रुपये जुर्माना वसूला गया और सड़क में रखे गए सामानों को अंदर करवाया गया। कई दुकानदारों को दुकान के अंदर सामान रखने की चेतावनी दी गई। बता दें कि मुख्य सड़क के किनारे सामान रखने पर ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है। लोगों को आने जाने को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने अतिक्रमण अभियान प्रतिदिन चलाने व अतिक्रमण कर रखे गए दुकानदारों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव, निशांत कुमार व अन्य कर्मी उपस्थित थे।
सड़कों से हटाया गया अतिक्रमण, वसूला जुर्माना, दुकानदारों को चेतावनी

Leave a comment