जमशेदपुर : सोनारी से दोमुहानी जाने वाले रास्ते में काफी अतिक्रमण पाया गया था। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम व विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को माइकिंग करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिस से सोनारी से दोमुहानी जाने वाले मुख्य सड़क पर होने वाले अतिक्रमण को हटाते हुए सड़क को जाम मुक्त बनाए रखने में हर संभव प्रयास किया जा सके। जिसके बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देश पर दूसरे दिन सोनारी एरोड्रम से कागलनगर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए सड़क पर और सड़क के किनारे बांस बल्ली टीना सेड व दुकान बढ़ा कर चलाने वाले दुकानदारों का अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। इस क्षेत्र में 3 दिन पूर्व व बुधवार को भी घोषणा करते हुए उड़नदस्ता दल के द्वारा चेतावनी दी गई थी।
जिस पर अधिकांश दुकानदार व भवन मालिक द्वारा स्वयं से अतिक्रमण हटा लिया गया था। बचे वैसे अंश जिनको दुकानदारों व अतिक्रमण करने वाले लोगों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज अतिक्रमण हटाने का कार्य जेसीबी, हायवा, ट्रैक्टर की मदद से किया गया। इसके लिए इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम की मौजूदगी में कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार, परिक्ष्यमान विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति संतोषणी मुर्मू की अध्यक्षता में नगर प्रबंधक रवि भारती, अनय राज, जॉय गुड़िया के साथ क्षेत्रीय राजस्व कर्मी विनोद तिवारी व गणेश राम के साथ उड़नदस्ता दल शामिल रहे।