HomeCyber Crimeसाइबर ठगों का शिकार बने मैथन टोल प्लाजा के इंजीनियर, 5.35 लाख...

साइबर ठगों का शिकार बने मैथन टोल प्लाजा के इंजीनियर, 5.35 लाख की ठगी

धनबाद के मैथन टोल प्लाजा के इंजीनियर चंद्रशेखर चौधरी साइबर ठगों का शिकार हो गए हैं। ठगों ने उनसे 5.35 लाख रुपये ठग लिए। चंद्रशेखर चौधरी ने शनिवार देर शाम मैथन पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें साइबर थाना धनबाद भेजा।

जानकारी के अनुसार, चौधरी के फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया और पैसे निवेश कर जल्दी दोगुना करने का प्रलोभन दिया। ठग की बातों में आकर चौधरी ने एक के बाद एक किस्तों में कुल 5 लाख 35 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

यह पहली बार नहीं है जब साइबर ठगों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। ऐसे मामलों में पढ़े-लिखे लोग भी अक्सर ठगों के प्रलोभन में आ जाते हैं और बड़ी रकम गंवा बैठते हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी अज्ञात कॉल पर वित्तीय जानकारी साझा न करने की सलाह दी है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular