डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले पर बुधवार को पहली बार देश की महामहिम द्रौपदी मुर्मु ने प्रतिक्रिया देते हुए अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि वह ‘निराश और भयभीत’ हैं।
बस बहुत हुआ, अब कुछ करना होगा: राष्ट्रपति
कोलकाता कांड से निराश राष्ट्रपति मुर्मु ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि एक ओर छात्र, डॉक्टर और नागरिक कोलकाता में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, दूसरी ओर अपराधी अन्य जगहों पर घूम रहे थे। ‘बस बहुत हो गया’, अब कुछ करना होगा।
सभ्य समाज के लिए सही नही
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचार की अनुमति नहीं दे सकता। समाज को ‘ईमानदार, निष्पक्ष आत्मनिरीक्षण’ की जरूरत है, खुद से कुछ कठिन सवाल पूछने चाहिए।
बता दें कि कोलकाता कांड को लेकर पश्चिम बंगाल समेत देशभर में आक्रोश का माहौल हैं। देश की डॉक्टर बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर जगह –जगह प्रदर्शन किए जा रहें हैं।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।