डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पोस्टल विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नए मतदाताओं के एपिक (EPIC) कार्ड का वितरण प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि नए वोटरों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है और उनके एपिक कार्ड प्रिंटिंग प्रक्रिया में हैं। उपायुक्त ने पोस्टल अधिकारियों को निर्देशित किया कि जैसे ही कार्ड पोस्ट ऑफिस में पहुंचें, उन्हें तुरंत संबंधित मतदाता तक पहुंचाया जाए, ताकि चुनावी प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
मतपत्रों की डिलीवरी में त्वरित कार्रवाई का निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने यह भी कहा कि पोस्टल बैलेट से आने वाले डाक मतपत्रों की डिलीवरी में तत्परता बरती जाए, ताकि चुनाव से जुड़े सभी दस्तावेज समय पर संबंधित व्यक्तियों तक पहुंचें और किसी भी प्रकार का विलंब न हो। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि चुनाव से संबंधित सभी कार्य सुचारू रूप से और समय पर पूरे हों।
बैठक में कई अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर उप डाक अधीक्षक कमलेश राम, डाक सहायक एस.के. गुप्ता, अभिषेक कुमार, मो. जसलिम खान, तथा वरीय पदाधिकारी निर्वाचन सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।