जमशेदपुर। एआईडीएसओ कोल्हान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग कमिटी की ओर से सारे विभागों में शिक्षकों की बहाली और सत्र विलंब समस्या के समाधान कराने हेतु विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पांडे को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया है।छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में शुरू से ही गिने चुने शिक्षकों को लेकर पढ़ाई चल रही थी लेकिन विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठा का 13 साल गुजरने के बाद भी अभी तक सही से शिक्षकों की बहाली नहीं हो रही है। इस मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया डी.एस.ओ की ओर से शुरू से ही मांग की जा रही है; इन मांगों को पूरी करने के लिए आज ऑल इंडिया डीएसओ पीजी विभाग कमिटी के सदस्य सत्येन कुमार महांतो,मिहिर कुमार,सौरभ गुप्ता,संजय मुंडारी,सत्यप्रकास मोहन्ता,सागुन हांसदा,आदि छात्र प्रतिनिधियों ने मांग की।