जमशेदपुर : कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पडने लगी है। कोरोना के केस में कमी आ रही है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लगाए गए लॉकडाउन में ढील दी गयी है। जिसके तहत पार्कों को खोलने का सरकारी आदेश जारी हुआ है। लेकिन फिर भी शहर के जुबिली पार्क को अब तक बंद रखा गया है। मानगो विकास समिति ने जमशेदपुर के जुबिली पार्क को अभी तक नहीं खोले जाने पर चिंता जताई है। विदित हो कि कोरोना महामारी फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगा था और राज्य भर के पार्क आदि बंद कर दिए गए थे। पुनः अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सीमित व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति के साथ पार्कों को खोलने का सरकारी आदेश जारी हुआ है। पर जमशेदपुर स्थित जुबिली पार्क को अभी तक बंद रखा गया है जिससे स्थानीय निवासियों में रोष है। समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर तत्संबंधी जानकारी दी है तथा अनुरोध किया है कि जुबिली पार्क को अविलंब खोलवाने का आदेश निर्गत किया जाय। लोगों में भ्रांति उत्पन्न हो रही है कि कम्पनी प्रबंधन इसे हमेशा के लिए बंद करने पर विचार तो नहीं कर रहा ? ऐसा होना शहरवासियों के साथ अन्याय होगा और समिति इसका विरोध करेगी।