जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की कार्रवाई में बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग में छापामारी कर 1 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया। घटनास्थल पर शराब चुलाई के लिए रखे गए जावा महुआ को विनष्ट कर सप्लाई के लिए तैयार अवैध शराब जब्त किया गया।

एक अन्य कार्रवाई में मानगो थाना अंतर्गत कुमरूम बस्ती व सोनारी थाना अंतर्गत कागलनगर में अवैध शराब बिक्री स्थल पर छापामारी कर 2 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब चुलाईकर्ता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। मौके से जावा महुआ 12000 किग्रा और महुआ शराब 180 लीटर जब्त किया गया है।