जमशेदपुर : जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए लगातार उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को कार्रवाई में कोवाली थाना व जिला सीसीआर बल के सहयोग से कोवाली थाना अंतर्गत बालीडीह टोला-ढीपासाई में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया।

घटनास्थल से शराब बनाने के लिए रखा गया स्पिरिट, बना हुआ रंगीन शराब व खाली बोतल आदि बरामद कर जब्त किया गया। वही शराब कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस की कार्रवाई में मौके से स्पिरिट 190 लीटर करीब, रंगीन शराब-26.25 लीटर, विभिन्न ब्रांड के खाली बोतल मिले है।