जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की कार्रवाई में अवैध शराब के निर्माण व चौर्य व्यापार के विरुद्ध कार्रवाई के क्रम में उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती में 1 अवैध महुआ शराब भंडारण का उदभेदन किया गया।

वहीं पोटका थाना के सहयोग से पोटका थाना अंतर्गत लोवाडीह तथा रानीकुदर नदी किनारे चल रहे अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया। अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। मौके से जावा महुआ 16000 किलोग्राम और महुआ शराब करीब 550 लीटर जब्त किया गया है।