55 लाख की योजना में घूसखोरी, 70 हजार लेते कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, चाईबासा के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) जमशेदपुर की टीम ने 70 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुराने उपायुक्त कार्यालय परिसर में नारकोटिक्स विभाग के भवन निर्माण कार्य से जुड़े एक मामले में हुई है। इस निर्माण योजना की कुल लागत 55 लाख रुपये थी, जिसमें से 29 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका था।

कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने शेष बिल के भुगतान के एवज में ठेकेदार से कुल राशि का 2.5 प्रतिशत कमीशन के रूप में, यानी 70 हजार रुपये घूस की मांग की थी। अभियंता की लगातार घूस की मांग से परेशान होकर ठेकेदार रितेश चिरानिया ने एसीबी जमशेदपुर में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

ठेकेदार की शिकायत की जांच करने के बाद, एसीबी टीम ने एक जाल बिछाया और अभियंता अरविंद कुमार सिंह को घूस लेते हुए धर दबोचा। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली एसीबी टीम में इंस्पेक्टर जयराम प्रसाद, इंस्पेक्टर कल्याण बिरुली और डीएसपी इंद्रदेव राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गिरफ्तारी के बाद, कार्यपालक अभियंता को आगे की पूछताछ के लिए एसीबी जमशेदपुर ले जाया गया है। एसीबी द्वारा मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।

Share This Article