HomeधनबादDhanbadअवैध कोयला खनन से केएसजीएम कॉलेज निरसा के अस्तिव पर खतरा, प्रबंधक...

अवैध कोयला खनन से केएसजीएम कॉलेज निरसा के अस्तिव पर खतरा, प्रबंधक ने कॉलेज बचाने को लेकर डीसी से लगाई गुहार

धनबाद: जिले में कोयला तस्करी का काम धड़ले से जारी है। ताजा मामला निरसा क्षेत्र का है जहां इसीएल के मुगमा एरिया स्थित बंद पड़ी हरियाजाम कोलियरी में अवैध कोयला खनन से निरसा के कोयलांचल संजय गांधी मेमोरियल (केएसजीएम) कॉलेज भवन के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने उपायुक्त वरुण रंजन समेत कई अधिकारियों को पत्र लिखकर भवन को बचाने की गुहार लगायी है।

पत्र में कहा गया है कि कॉलेज भवन से 30 फीट की दूरी पर अवैध खनन हो रहा है। इससे भवन का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।बीते अक्तूबर में भवन से 20 फीट की दूरी पर जमीन में बड़ी दरार बन गयी थी।बावजूद वहां अवैध खनन जारी है।प्रबंधन ने उपायुक्त से अविलंब कॉलेज परिसर के पास हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने और कॉलेज को बचाने के लिए कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें कि इस कॉलेज में करीब 10 हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं। केएसजीएम कॉलेज बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज है। यहां इंटर से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई होती है। गोविंदपुर और मैथन के बीच यह एकमात्र डिग्री कॉलेज है।

Most Popular