जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी स्थित जेएसबीसीएल गोदाम में रखे गए एक्सपायरी डेट के 162 पेटी 88 बोतल बीयर बरामद कर उसे नष्ट किया गया है।
डीसी सूरज कुमार के निर्देश और दंडाधिकारी की मौजूदगी में इन एक्सपायरी डेट की शराब बरामद करने के साथ इसके अलावा भी भारी संख्या में शराब की बोतलों को बरामद किया गया।
इसमें 677 पेटी और 431 बोतल में भरे गए अन्य अवैध शराब को बरामद किया गया है। सभी शराब को गड्ढा करके नष्ट भी कर दिया गया है। इसके लिए जेसीबी का भी उपयोग किया गया।