जमशेदपुर : पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मतदान के दिन ड्राई डे भी घोषित है। इसी क्रम में सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह में छापामारी कर अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। मौके पर घटनास्थल से सप्लाई के लिए तैयार अवैध शराब व अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्रियां बरामद कर जब्त कर संचालक के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

एन एच किनारे होटल व ढाबों में की गई छापेमारी
वहीं बहरागोड़ा व चाकुलिया के विभिन्न क्षेत्रों व NH-33 स्थित होटल व ढाबों की तलाशी में बहरागोड़ा थाना अंतर्गत केशरदा स्थित दी पूजा ढाबा व रेस्टारेंट में छापामारी कर अवैध शराब बिक्री करते संचालक व उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है।