Railway ने यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर चलायी जा रही 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है
जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी संख्या 06085 एरणाकुलम-पटना स्पेशल अब एरणाकुलम से 16.08.2024 से 06.09.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।
2. गाड़ी संख्या 06086 पटना-एरणाकुलम स्पेशल अब पटना से 19.08.2024 से 09.09.2024 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी ।
3. गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्तूर-बरौनी स्पेशल अब कोयम्बत्तूर से 13.08.2024 से 03.09.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी ।
4. गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयम्बत्तूर स्पेशल अब बरौनी से 16.08.2024 से 06.09.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।
5. गाड़ी संख्या 06063 कोयम्बत्तूर-धनबाद स्पेशल अब कोयम्बत्तूर से 16.08.2024 से 06.09.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी।
6. गाड़ी संख्या 06064 धनबाद-कोयम्बत्तूर स्पेशल अब धनबाद से 19.08.2024 से 09.09.2024 प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी ।
7. गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल अब हावड़ा से 28.09.2024 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी।
8. गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल अब रक्सौल से 29.09.2024 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी ।
9. गाड़ी संख्या 03045 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल अब हावड़ा से 29.08.2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।
10. गाड़ी संख्या 03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल अब रक्सौल से 30.08.2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।
11. गाड़ी संख्या 03109 सियालदह-वडोदरा स्पेशल अब सियालदह से 24.09.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी।
12. गाड़ी संख्या 03110 वडोदरा-सियालदह स्पेशल अब वडोदरा से 26.09.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।
13. गाड़ी संख्या 08103 टाटा-वाराणसी स्पेशल अब टाटा से 29.08.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी।
14. गाड़ी संख्या 08104 वाराणसी-टाटा स्पेशल अब वाराणसी से 30.08.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी।