मिरर मीडिया : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चलायी जा रही 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 06.01.2024 से 27.04.2024 तक प्रत्येक शनिवार को (कुल 17 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
2. गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 07.01.2024 से 28.04.2024 तक प्रत्येक रविवार को (कुल 17 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
3. गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 14.12.2023 से 25.01.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को (कुल 07 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
4. गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 15.12.2023 से 26.01.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 07 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
5. गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल भुवनेश्वर से 31.12.2023 से 29.04.2024 तक प्रतिदिन (कुल 121 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
6. गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल धनबाद से 01.01.2024 से 30.04.2024 तक प्रतिदिन (कुल 121 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
7. गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल पटना से 17.12.2023 से 31.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
8. गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल हावड़ा से 17.12.2023 से 31.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
9. गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया स्पेशल पाटलिपुत्र से 16.12.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन (कुल 16 फेरे और) परिचालित की जायेगी।
10. गाड़ी संख्या 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल गया से 16.12.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन (कुल 16 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।