झारखंड भाषा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन के साथ आंदोलन
मिरर मीडिया : धनबाद एवं बोकारो में जिला स्तरीय नियुक्तियों में भोजपुरी अंगिका एवं मगही भाषा को शामिल किए जाने के विरोध में झारखंड भाषा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित आंदोलन का वृहद स्वरूप रविवार को धनबाद के महुदा से लेकर बोकारो जिले के लग्न मोड़ तक देखने को मिला।
जहां आंदोलन के नेतृत्वकर्ता जय राम महतो के आह्वान पर लाखों की संख्या में धनबाद बोकारो समेत आसपास के जिले के युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर सरकार से उक्त तीनों भाषा को जिला स्तरीय नियुक्ति से बाहर करने की मांग की। साथ ही 1932 का खतियान एवं स्थानीय नीति जल्द से जल्द लागू करने की भी मांग आंदोलनकारियों के द्वारा की गई। आंदोलन में शामिल युवाओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।