Homeजमशेदपुरडाॅक्टर्स डे : दिवंगत डॉ प्रभात कुमार की स्मृति में नेत्र जांच...

डाॅक्टर्स डे : दिवंगत डॉ प्रभात कुमार की स्मृति में नेत्र जांच शिविर का आयोजन, ग्रामीणों में रहा खासा उत्साह

जमशेदपुर : डाॅक्टर्स डे के अवसर पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक दिवंगत डॉ प्रभात कुमार की स्मृति में धानचटानी घोड़ाबांधा स्थित वीणापाणि उच्च विद्यालय प्रांगण में उड़ान संस्था की व्यवस्थापिका अनामिका प्रभात व उनके सुपुत्र द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर में मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आंखों के मुफ्त जांच के लिए शहर के लब्ध प्रतिष्ठ नेत्र चिकित्सालय एएसजी के अनुभवी चिकित्सकों ने सेवा दी। ग्रामीणों में खासा उत्साह था और वे क्रमानुसार आकर अपनी आंखों की जांच कराकर संतुष्ट हो रहे थे।

इस कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा के सम्मानित विधायक सरयू राय महिला यूनिवर्सिटी की कुलपति डाॅ शुक्ला मोहन्ती व अन्य अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। सरयू राय ने मरहूम डाॅ प्रभात कुमार से अपने घनिष्ठ संबंधों की चर्चा की तथा उन्हें बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न बताते हुए कहा कि डाॅ प्रभात की कमी आज भी खलती है। उन्होंने ग्रामीण परिवेश की भी प्रशंसा की जहां का वातावरण आज भी जीवन के लिए सर्वथा उपयुक्त है। मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने इस कार्यक्रम को जनोपयोगी बताते हुए आयोजन अनामिका प्रभात व उनके सुपुत्र की प्रशंसा की और कहा कि दिवंगत डॉ प्रभात के संस्कार उनकी भावी पीढ़ी में सुरक्षित है। अनामिका प्रभात द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों व चिकित्सकों को मोमेंटो व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा ग्रामीण जनता जनार्दन के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। सैकड़ों लोगों बच्चों व महिलाओं ने लज़ीज़ व्यंजन का आनंद लिया।

Most Popular