डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : सरायकेला थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव में अवैध रूप से संचालित हो रही नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस फैक्ट्री पर छापामारी कर 14 लाख रुपये मूल्य की 2019 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान खरसावां थाना क्षेत्र के पदमपुर निवासी दीपक नापित और जोजोडीह निवासी लुगनी हेम्ब्रम के रूप में हुई है।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान इस अवैध विदेशी शराब निर्माण में अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता की बात स्वीकार की है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार संवैया के निर्देशन में छापामारी दल का गठन किया गया। दल ने हाथीमारा गांव के निकट पहाड़ एवं जंगल के बीच स्थित कृष्णा हेस्सा के घर के पास पहुंच कर घेराबंदी की और छापामारी की। पुलिस को देखकर नकली विदेशी शराब बनाने वाले व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें खदेड़कर पकड़ा गया। पुलिस ने कृष्णा हेस्सा के घर एवं आसपास से करीब 2019 लीटर अवैध विदेशी नकली शराब विभिन्न ब्रांडों की जब्त की।
जब्त सामानों में मैकडॉवेल, रॉयल स्टेग, आइकॉनिक व्हाइट, किंग गोल्ड सहित विभिन्न ब्रांडों की भरी हुई बोतलें, करीब 20 किलो ढक्कन (कैप), 700 से अधिक खाली प्लास्टिक व शीशे की बोतलें, विभिन्न ब्रांडों के स्टीकर (किंग गोल्ड, मैकडॉवेल, रॉयल चैलेंजर, ब्लैक टाईगर), पानी टंकी, जार, ड्रम और अन्य उपकरण शामिल हैं। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया, पुलिस निरीक्षक सरायकेला नितिन कुमार, सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार, सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी शामिल थे।

