मिरर मीडिया : रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिवाली के उपलक्ष्य में दीप सज्जा प्रदर्शनी सह दीपोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फ़िल्म एवं टी वी जगत के मशहूर कलाकार मयांग चांग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आर के सिंह जी एम, सी एम पी डी आई, माइनिंग, अरविंद सिंह प्रबन्धक, यूनियन बैंक, उपस्थित थे। इस बाबत बच्चों ने रंगोली बनाई एवं अपने द्वारा दिवाली के लिए बनाये गए सुंदर और आकर्षक दिये एवं मोमबत्तियों तथा गिफ्ट हैम्पर को प्रदर्शित किया।

वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जीवन ज्योति के सचिव राजेश परकेरिया ने बताया कि व्यावसायिक प्रशिक्षण के तहत इन सामग्रियों को बनाना सिखाया जाता है जिसे की वे भविष्य में इसे रोजगार के रूप में अपनाकर स्वावलंबी बन सकते हैं। इनके द्वार बनाए गए सामानों की विक्री से जो भी आमदनी होता है उसे उनके बीच चिल्ड्रेन डे पर पारितोषिक के रूप में वितरित किया जाता है। विद्यालय को विभिन्न प्रतिष्ठानों से आर्डर प्राप्त हुआ है और आगे भी अलग अलग जगहों से आर्डर प्राप्त होने की उम्मीद है।
जीवन ज्योति बच्चो द्वार बनाए गए सामग्रियों के दाम:-
डिज़ाइनर दिया (6pc):-60/पैकेट
डिज़ाइनर वैक्स दिया :- 90/पैकेट
डिज़ाइनर बड़ा दिया :- 60/पीस
फ्लोटिंग कैंडल्स:- 120/पैकेट
रेगुलर बड़ा कैंडल्स:- 80/ पैकेट
रेगुलर छोटा कैंडल्स:- 40/ पैकेट
जेल कैंडल्स:- 30/पीस
ग्रीटिंग कार्ड्स :- 20/पीस