जमशेदपुर।बालीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक श्री इम्तियाज अली ने किड्स इंटरनेशनल प्ले स्कूल बेलडीह लेक रोड सेंटर का दौरा किया । उन्होंने क्लासेज के अंतराष्ट्रीय पाठ्यक्रम की बहुत सराहना की । उन्होंने कहा , आज के इस मुश्किल दौर में किड्स इंटरनेशनल ऑनलाइन प्ले स्कूल ने डिजिटल क्लासेज को एक नया आयाम दिया है। किड्स इंटरनेशनल ऑनलाइन प्ले स्कूल ने देश विदेश से बच्चो को जोड़ कर एक नई शिक्षा प्रणाली की शुरूआत कर दी है और इस चुनौती को बखूबी पूरा कर रही है । इससे सारे बच्चे अंतराष्ट्रीय स्तर पर जुड गए है । इस तरह के क्लासेज से बच्चो को ग्लोबल एक्सपोजर मिलता है जिससे बच्चे और बेहतर करने की और अग्रसर होते है। श्री अली शिक्षिकाओं की इनोवेटिव शिक्षण पद्धति से बहुत प्रभावित हुए और भविष्य में और बेहतर करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी । स्कूल के डायरेक्टर श्री सैयद राशिद जफर ने श्री अली को टोकन ऑफ लव तथा मोमेंटो देकर उनका बहुत सारा आभार व्यक्त किया ।श्री अली ने भी पूरी स्कूल टीम का तहे दिल से धन्यवाद दिया इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या श्री रुखसार आयशा और खास अतिथि श्रीमती प्रिया गोगना और अन्य शिक्षिकाएँ भी उपस्थित थी।