मिरर मीडिया : हैलो किड्स स्मार्ट स्कूल स्कूल शालीमार में स्कूली बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस कम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर मो इरफान खान ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विद्यालय प्रबंधन ने स्कूली बच्चों को तीन ग्रुप में बांट कर फैंसी ड्रेस कम्पटीशन किया।

इस दौरान डायरेक्टर मो इरफान खान ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों के बीच प्राइज वितरण किया। प्रथम पुरस्कार ईशान गुप्ता, दुतीय आशिया शबनम, तृतीय अंशिका अग्रवाल ,चौथा आयरा खान, इसके आलावे कंशेलेशन प्राइज दिव्या रानी, प्राणसी आर्य, रिद्धि सिंह, शिविका गुप्ता, आयेशा कुमारी आदि को दिया गया। इस मौके पर विद्यालय डायरेक्टर मो इरफान खान, गोपाल राय, शिक्षक हैड प्रियंका पांडे, सफ़क़त फिरदौस, सायमा नाज, नाहिद प्रवीण, अंजलि गोप,शिवांगी साव, सिद्धि श्रीवास्तव, पूजा सिंह, आर्चना शुक्ला, सीमा शर्मा, ज्योति सिंह, कनक सरिया, नंदनी राय आदि थे