सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल को देखकर चौक गए फैंस, बोले- भाई की याद दिला दी
1 min read
Mirror mdia : सिद्धार्थ शुक्ला का अंदाज और बिग बॉस 13 में उनकी पारी ने फैन्स के दिलों में ऐसी जगह बनाई है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। लेकन अब उनके इस हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रखी है।
टीवी की दुनिया के सुपरस्टार और बिग बॉस विनर बनकर सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत ने उनके फैंस को कभी ना भूलने वाला गम दिया है। आज सिद्धार्थ नहीं हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग रत्ती भर कम नहीं हुई है, चाहने वाले सिद्धार्थ को याद करते हैं, ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला के एक हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस को अपने प्यारे और चहेते सिद्धार्थ की याद आ गई है। आपको बता दें कि 2021 में हार्ट अटैक से सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत ने उनके करोड़ों फैंस और परिवार को दुख के अंधेरे में धकेल दिया था । सिद्धार्थ की लोकप्रियता इस कदर फैंस के बीच छाई है, कि उनके जाने के बाद भी फैंस उनकी ही बातें करते हैं।
इस बार सिद्धार्थ के एक हमशक्ल ने उनके डायलॉग पर एक्टिंग करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, इंस्टाग्राम पर चंदन नाम के एक यूजर की शक्ल कुछ हद तक सिद्धार्थ से मिलती जुलती लगती है, चंदन सिद्धार्थ शुक्ला के बहुत ही बड़े फैन हैं और वो अपने वीडियो के जरिए समय-समय पर सिद्धार्थ की एक्टिंग करते रहते हैं, चंदन के कुछ वीडियो देखकर लगता है कि मानों सिद्धार्थ सामने आ गए हैं। इन वीडियो में चंदन सिद्धार्थ जैसा दिखने और सिद्धार्थ जैसी एक्टिंग करते दिखते हैं, जिससे लोगों को अपने चहेते स्टार की याद आ रही है। वीडियो में चंदन सिड की ही तरह डायलॉग बोलते दिख रहे हैं।, सिद्धार्थ की एक्टिंग करने वाले चंदन को देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं।
चंदन हू-ब-हू सिद्धार्थ की तरह बिहेव करते नजर आ रहे हैं, पीछे से बिग बॉस के घर की आवाजें आ रही हैं जिसमें चंदन सिद्धार्थ की तरह बात करते दिख रहे हैं। चंदन के अंदाज देखकर लगा रहा है कि मानो सिद्धार्थ सामने ही खड़े हैं.। सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद उनके चाहने वालों का गम खत्म नहीं हो रहा है।
