जमशेदपुर : शहर के ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वुमेन जमशेदपुर के बीएड विभाग के फोर्थ सेमेस्टर, सेशन 2019 -21 का विदाई समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल थी। डॉक्टर मुकुल खंडेलवाल ने छात्राओं को अनुशासित रहते हुए खुश रहने की शुभकामना दी। इस अवसर पर बीएड के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुल भृंगराज बीएड के विभागाध्यक्ष डॉक्टर विशेश्वर यादव ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर डॉक्टर पूनम ठाकुर, श्वेता दुबे, डॉक्टर मीनू वर्मा, जया शर्मा, प्रियंका कुमारी, मोईरी, प्रेमलता पुष्प, श्वेता बागडे दीपिका कुजुर, रानी सिंह, सरिता उपस्थित थी। इस कार्य में रीमा वंशयार, रेनू रुपाश्री, पायल, मार्केट बोदरा, विनीता सुंडी, कृति आलोक की महत्वपूर्ण योगदान रहा।