मिरर मीडिया : विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी चंद्र मोहन मिश्रा की आज धनबाद लोको शेड ऑफिस में विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता लोको शेड के प्रभारी एन के खवास,सीनियर सेक्शन इंजीनियर,ने किये जबकि मंच का संचालन गोल्डन कुमार सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने की। उपस्थित कर्मचारियों द्वारा चंद्र मोहन मिश्रा को फूलों का गुलदस्ता एवं शाल ओढ़ाकर विशेष सम्मान दिया गया।

आपको बता दें कि चंद्र मोहन मिश्रा 28 फरवरी 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे आज उनको विभाग द्वारा सम्मान सह विदाई समारोह किया गया। इस समारोह में एन के खवास,आरके लकड़ा,गोल्डन कुमार,राजन कुमार,नीतीश कुमार,कमलेश्वरी कुमार,ललन कुमार,अजीत कुमार,आर के प्रसाद,सभी सीनियर सेक्शन इंजीनियर के अलावे परमेश्वर कुमार,मोहम्मद जफर सिद्दीकी, पारसूराम सिंह,मनोज कुमार तिवारी,कौशलेंद्र कुमार,राहुल कुमार, बजरंगी कुमार राय,बी एन चटर्जी,तुलसी यादव, नीतीश कुमार,रंजीत कुमार,मृग भूषण सिंह,आर के मंडल,सनी श्रीवास्तव,कैलाश महतो, लक्ष्मी रविदास,मिथिलेश कुमार दास,नीलम कुमारी,अनुरंजन,संजीता कुमारी, कमला देवी और तपन विश्वास मुख्य कार्यालय अधीक्षक शामिल थे।