मिरर मीडिया : RSP कॉलेज में डीन ऑफ कॉमर्स और एचओडी ऑफ कॉमर्स एस. के. चोपड़ा के विदाई को लेकर एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ शैलेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद थे। जबकि कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ जीएन सिंह, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के एचओडी ऑफ कॉमर्स डॉ.बी एन सिंह, डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स ऑफ आर एस पी कॉलेज के सारे टीचर्स एवं सारे कॉलेज के सभी डिपार्टमेंट के टीचर मौजूद थे।

मौके पर प्राचार्य सहित डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के सारे शिक्षकों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। जबकि अन्य ने शॉल, फाइनेंसियल मैनेजमेंट की बुक व पेंटिंग को भेंट कर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न डिपार्टमेंट के शिक्षकों ने चोपड़ा सर के साथ बिताए लम्हों को याद कर भावुक हो गए। जबकि सभी ने उनके स्वास्थ्य दीर्घायु व बेहतर जीवन यापन की कामना की।