डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के लोआडीह गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किसान अशोक महतो को उनकी मेहनत का उचित फल मिला है। जिला प्रशासन की मार्केट लिंकेज पहल के माध्यम से उनके बागान से 1 टन से अधिक आम की सीधी खरीदारी की गई, जिससे उन्हें बाजार तक जाने की जरूरत नहीं पड़ी और उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित हुआ।
ऑल सीजन फॉर्म फ्रेश ने महतो के बागान से आम खरीदकर उन्हें 18,400 रुपये का भुगतान किया। इस पहल ने न केवल उनकी आय बढ़ाई, बल्कि बाजार तक सीधी पहुंच प्रदान कर उनकी मेहनत को और सार्थक बनाया। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत यह प्रयास ग्रामीण किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सही मार्गदर्शन और प्रशासनिक सहयोग से समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।