नाबार्ड द्वारा गठित कृषक उत्पादक संगठन उड़ान भरने को तैयार, कृषकों को पॉलीहाउस योजना का मिला लाभ

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : झारखण्ड में वर्तमान सरकार के दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के समापन के अवसर पर जमशेदपुर के रविन्द्र भवन में आयोजित परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में जिला उद्यान विभाग के समन्वय से नाबार्ड द्वारा गठित पटमदा प्रोग्रेसिव एग्रो प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड, पटमदा और दलमा प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड, बोड़ाम के महिला कृषको को मंत्री पेयजल व स्वच्छता विभाग मिथिलेश ठाकुर और उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार के द्वारा आधुनिक तकनीक से उच्च मूल्यवर्धक सब्जी उत्पादन के लिए पॉलीहाउस योजना का लाभ मिला।

इन नवगठित एफपीओ की महिलाओ ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब वे इस पॉलीहॉउस के आधुनिक तकनीक का लाभ उठाते हुए उच्च मूल्यवर्धक फल-सब्जियाँ, ऑफ सीजन वेजिटेबल्स के साथ साथ जरबेरा और गलेडियोलस जैसे महंगे फूलों का उत्पादन कर अपने आय के बेहतर स्रोत का सृजन कर पाएंगी। साथ ही जिले के विकास में अपना योगदान देंगी। इस अवसर पर पटमदा प्रोग्रेसिव एग्रो प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड, पटमदा कि महिला किसान जयंती सिंह सरदार, लखी महतो, ऊषा रानी महतो, सुमित्रा सिंह सरदार तथा दलमा प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड, बोड़ाम की महिला किसान अल्का मांझी, सबिता हांसदा, जीतमनी हांसदा, आरती हांसदा मौजूद थी। जिला उद्यान पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम मिथिलेश कालिंदी ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत दस लाख साठ हजार रुपए की पॉलीहॉउस पर 75 प्रतिशत का अनुदान लाभुकों को मिलेगा। साथ ही साथ उन्होंने आधुनिक तकनीक का समुचित इस्तेमाल कर कृषको के आय में वृद्धि के लिए भविष्य में भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *