मिरर मीडिया : हरियाणा के झज्जर के नेहरू कॉलेज में शुक्रवार को स्वयं सहायता समूह को बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध कराने के लिए आ रहे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विरोध में किसान काले झंडे लेकर यहां पहुंच गएl इस दौरान पुलिस बल ने किसानों को रोका तो वे उग्र हो गएl किसान कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद हैंl करीब 1बजकर 30 मिनट पर डिप्टी सीएम झज्जर पहुंचेंगेl फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैंl वहीँ इस दौरान उन्हें रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात हैl
पुलिस और किसान आमने-सामने हैंl किसानों पर पुलिस कि तरफ से पानी की बौछारें की गई और कुछ किसानों को पकड़कर बस में बैठा लिया गयाl इसके थोड़ी देर बाद उन्हें छोड़ दिया गयाl इस घटना से पहले परेशानी को देखते हुए, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, बैरिकेड्स लगाए गए थे और मार्गों को बदल दिया गया थाl लेकिन पुलिस की सारी कोशिशें बेकार दिखीं, जब किसान नहीं माने तब उपायुक्त श्याम लाल पूनिया कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और उन्होंने किसानों से शांति बरतने की अपील करते हुए कहा कि आप लोकतांत्रिक ढंग अपना विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन सम्मान की लाइन को ना तोड़ेंl

