गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर दहशत में आ गया जब सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर ज़ोरदार भूकंप के झटकों ने राजधानी सहित कई जिलों को हिला दिया। भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में रहा। झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए, जिससे ऊँची इमारतों और ऑफिसों में अफरा-तफरी मच गई।
📊 भूकंप का वैज्ञानिक विवरण:
समय: सुबह 9:04 बजे
तीव्रता: 4.4 रिक्टर स्केल (कुछ संस्थाओं ने 4.1 बताया)
केंद्र: झज्जर, हरियाणा
गहराई: 4 किलोमीटर
अवधि: करीब 10 सेकंड
📍 किन-किन इलाकों में महसूस हुआ?
दिल्ली – झटके के साथ गड़गड़ाहट सुनी गई
नोएडा, ग्रेटर नोएडा – लोग तुरंत बाहर निकल आए
गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद – ऑफिस और घरों में दहशत
मेरठ, बागपत, बड़ौत, बुलंदशहर (पश्चिमी यूपी) – तेज कंपन
🚨 मेट्रो और ऑफिसों पर असर:
दिल्ली मेट्रो को एहतियातन कुछ देर रोका गया, बाद में सेवा बहाल हुई
गुरुग्राम और नोएडा के कई दफ्तरों में कंप्यूटर और कुर्सियाँ हिलने लगीं
पंखे और लाइटें हिलती देख कई कर्मचारी बाहर निकल गए
सोसाइटीज़ में लोग सीढ़ियों से भागते नजर आए
😟 क्या कोई नुकसान हुआ?
फिलहाल किसी बड़े जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल देखा गया। खासकर ऊँची इमारतों और फ्लैट्स में रहने वाले लोग सबसे ज्यादा घबराए हुए दिखे।