बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझलाडीह (पुरानी जीटी रोड) में गुरुवार को तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान धरगुल्ली निवासी चचेरे भाई विनायक चरण सिंह और अविनाश चरण सिंह के रूप में हुई है।
हादसे में विनायक की स्थिति अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बगोदर ट्रॉमा सेंटर से रेफर कर दिया गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के बाद धरगुल्ली गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा नेता पशुपति शर्मा बगोदर सीएचसी पहुंचे, जहां घायलों की स्थिति जानने के लिए काफी भीड़ देखी गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।