बगोदर (गिरिडीह) – बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर-सरिया रोड पर अम्बाडीह मोड़ के पास बीती रात एक हृदय विदारक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पति, पत्नी और उनका डेढ़ वर्षीय मासूम बेटा शामिल है।
जानकारी के मुताबिक छोटकी सरिया के रहने वाले आशीष कुमार बर्णवाल (37) अपनी पत्नी श्वेता बर्णवाल (30) और बेटे पलटू (1.6 वर्ष) के साथ रांची से सरिया लौट रहे थे। इसी दौरान अम्बाडीह मोड़ के पास उनकी तेज़ रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया। सभी को तत्काल बगोदर सीएचसी ट्रॉमा सेंटर लाया गया, लेकिन तब तक श्वेता बर्णवाल और मासूम पलटू की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल आशीष कुमार को हजारीबाग रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही परिजनों और इलाके में फैली, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। घटनास्थल पर पहुंचे भाकपा माले नेता पवन महतो ने शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
शनिवार को बगोदर सीएचसी स्थित पोस्टमार्टम हाउस में तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान बगोदर विधायक नागेंद्र महतो भी मौजूद रहे और परिजनों से मिलकर दुख साझा किया।
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की असमय मृत्यु ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। लोग अभी भी इस हादसे को लेकर स्तब्ध हैं और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।