रामगढ़ से सनसनीखेज वारदात: मामूली विवाद में पिता ने बेटे पर किया हमला, दर्दनाक मौत

KK Sagar
1 Min Read

रामगढ़ के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक सनसनीखेज घटना में मामूली विवाद के बाद एक पिता ने अपने ही बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान संजीत कुमार के रूप में हुई है। घटना के दौरान पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रांची के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

वेस्ट बोकारो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए रामगढ़ भेजा जा रहा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....