मिरर मीडिया धनबाद : पिता पुत्री का पवित्र रिश्ता भी शर्मसार हो गया जब एक पिता अपनी ही पुत्री से बलात्कार करता रहा। मामला धनबाद के झरिया प्रखंड की है। आपको बता दें कि यहां एक पिता पर अपनी ही नाबालिग बेटी का बलात्कार करने का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता हथियार के बल पर लगभग तीन महीनों से अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करता रहा। जबकि डरी-सहमी बेटी इस बारे में अपनी मां को भी अपना दर्द नहीं बांट पा रही थीं। वहीं रविवार की रात पीड़िता की मां की ज़ब नजर पड़ी तो यह बात निकलकर सामने आई और डर के अंधकार में जी रही बच्ची ने सारा दुःखदर्द अपनी मां से कह डाली।
माँ ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए कदम उठाया। अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची और झरिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई। लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद तत्परता दिखाते हुए हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर थाने ले आई। मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय और समाज के लोग भी भौंचक्के है।