जमशेदपुर : गोविंदपुर में चेचिस देने से मना करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार दोपहर की है, जब पटेलनगर रोड नंबर एक के रहने वाले मोहन लाल और उनके बेटे साहिल कुमार पर डंडा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना में दोनों के सिर में काफी चोट लगी है। दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट का आरोप भोला बगान के किशन कुमार पर है। घायलों ने गोविंदपुर थाने में किशन कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। मोहन लाल ने बताया कि वह चेसिस बाहर भेजवाने का काम करते हैं। उनका बेटा भी उनके साथ था। मंगलवार को लाफार्ज सीमेंट गोविंदपुर में वह खड़े होकर गाड़ी को भेजवाने का काम कर रहे थे। इस बीच ही किशन पहुंच गया और गाड़ी देने के लिए कहा। लेकिन उन्होनें गाड़ी देने से मना किया तो किशन ने पिता-पुत्र पर डंडे से हमला कर दिया। मोहन लाल का कहना है कि दो माह पहले भी किशन के साथ उनका विवाद हुआ था।
चेचिस देने से मना करने पर पिता-पुत्र को पीटा, गंभीर रूप से घायल

Leave a comment