जमशेदपुर : सोनारी के कालगनगर में शनिवार को दोस्त के घर आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में माैत हो गई। मृतक कागलनगर का ही रहने वाला विकास कैवर्तो उर्फ फंटूश है। उसकी संदिग्ध मौत को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दो दिन पहले देर रात कागलनगर सेंटर में जुआ खेलने के दौरान फंटूश की कुछ युवकों के साथ झड़प भी हुई थी। इसे लेकर उसने सोनारी थाना में तीन युवकों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था। आरोपियों में राजेश उर्फ आलू, चांदी दास और रोहित दास शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी। उसी बीच शुक्रवार की रात फंटूश अपने साथी चैरी के घर में छत पर सोने गया था। सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो उसे अचेत अवस्था में देख इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था।
दोस्त के घर आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में माैत, हत्या की आशंका

Leave a comment