सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से भी किया गया कार्यक्रम का प्रसारण
मिरर मीडिया धनबाद : कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए Iskcon कुसुम विहार के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धनबाद स्थित उत्सव रिसोर्ट में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम की प्रस्तुति बालकों द्वारा नृत्य भजन सहित युवाओं द्वारा प्रभुपाद पर एक नाटक का आयोजन कर के किया गया।
वहीं जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा, राजीव शर्मा, विजय पाठक एवं अमर पाण्डे (DY.SP) उपस्थित रहें।
बता दें कि इस वर्ष Iskcon के फाउंडर श्रीला प्रभुपाद के 125वे जनमोत्स्व को ध्यान में रखते हुए पिछले 5 दिनों में 2500 परिवार तक भगवान का प्रसाद भी पहुँचाया गया। वहीं प्रबंधक सुंदर गोविंद दास ने भगवान की महिमा के बारे में बखान किया। इस दौरान उन्होंने धनबाद वासियो के स्वस्थ रहने और भक्ति के मार्ग में जीवन व्यतीत करने की प्रार्थना की। हालांकि इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन कोविड को ध्यान में रखते हुए किया गया लिहाज़ा कार्यक्रम का प्रसारण सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से भी किया गया ताकि जो भक्त नही आ सके वो भगवान के जन्म उत्सव का दर्शन कर सके।