डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के उमरेर इलाके में स्थित एक एल्युमीनियम फैक्ट्री में शनिवार शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से अब तक 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और फैक्ट्री परिसर में चीख-पुकार गूंज उठी।
धमाके के साथ लगी आग, कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी आवाज
स्थानीय लोगों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा शुक्रवार को शाम लगभग 7 बजे हुआ, जब फैक्ट्री में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। विस्फोट के तुरंत बाद फैक्ट्री में आग भड़क गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
यह भी देखें :
बिजली कटौती से मिलेगी छुट्टी! गर्मियों के लिए विभाग ने पेश किया समाधान
मौत के मुंह से नहीं लौट सके पांच मजदूर
इस हादसे में कुल 9 लोग झुलसे, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी 6 घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया। चार घायल अभी भी जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने बताया कि उमरेर स्थित फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फोट से आग लग गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा तकनीकी गड़बड़ी या गैस रिसाव के कारण हो सकता है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे और बड़ा नुकसान होने से बच गया।
जांच के आदेश, फैक्ट्री सील
फिलहाल पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और फैक्ट्री को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन से जवाब-तलबी भी की है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन अस्पताल और फैक्ट्री परिसर पहुंच गए। अपनों की तलाश में भटके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।