रांची के शर्मा टॉवर में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

KK Sagar
1 Min Read

रांची के अपर बाजार स्थित महावीर चौक के शर्मा टॉवर में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग पायल होजिरी नामक दुकान में लगी, जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती अनुमान शॉर्ट सर्किट का लगाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....