रांची के अपर बाजार स्थित महावीर चौक के शर्मा टॉवर में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग पायल होजिरी नामक दुकान में लगी, जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती अनुमान शॉर्ट सर्किट का लगाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई है।