धनबाद के हीरापुर हटिया स्थित सब्जी गोदाम में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आलू-प्याज के गोदाम में अचानक आग भड़क उठी।
स्थानीय दुकानदारों ने साहस दिखाते हुए मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन संकरी गलियों के कारण हटिया के अंदर तक नहीं पहुंच सकी।
हीरापुर हटिया को धनबाद का सबसे व्यस्त बाजार क्षेत्र माना जाता है। आग लालजीत साव के गोदाम में लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि किसी शरारती तत्व द्वारा पटाखा छोड़े जाने से आग लगी हो सकती है।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।

