मिरर मीडिया : बीकेटी फायर स्टेशन से चंद कदम दूर रैंथा रोड कमला बाद बढ़ौली में रविवार सुबह एक प्लास्टिक की कुर्सी बनाने वाले फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। यहां पर प्लास्टिक की कुर्सियां बनती है । प्लास्टिक होने के कारण चंद मिनट में आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीँ हुई भीषण आग और उसके बीच हुए दो धमाकों से पूरा इलाका दहल गया। फैक्ट्री गोदाम में धुंआ देख कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
आग बढ़ते देख आसपास के फायर स्टेशन से भी गाड़ियां बुलवा ली गई। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है। समय रहते आग पर काबू पाने के चलते पास ही स्थित ऑक्सीजन प्लांट तक आग नहीं पहुंची जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना से फैक्ट्री परिसर ही नहीं आस पास के इलाके में भीषण धुंआ फैल गया। धुंआ ऐसा था कि चार से पांच किमी दूरी से दिखाई दे रहा था। धुंए के कारण दमकल कर्मियों और आस पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि आग बड़ी थी। समय रहते काबू पा लिया गया था। फैक्टरी में प्लास्टिक का सामान होने से आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता लग सकेगा।